Tejashwi Yadav का BJP पर वार, कहा- ED को जांच मे मिला ठेंगा | Land For Job Scam Case| वनइंडिया हिंदी

2023-03-13 275

बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम (Deputy CM) और आरजेडी (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ईडी (Enforcement Directorate) की छापेमारी पर तीखी प्रक्रिया दी है...उन्होंने कहा है कि ईडी (ED) को छापेमारी में मुझसे या मेरी बहनों के घर से कुछ नहीं मिला है...उन्होंने कहा कि ईडी को छापेमारी के दौरान ठेंगा मिला है... उन्होंने रेड (Raid) पर बात करने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जनता ने मज़ा चखाया, लेकिन बीजेपी उसे पचा नहीं पा रही है.

Bihar, Tejaswi Yadav, Enforcement Directorate, BJP, RJD, ED Raid, Tejaswi yadav slams BJP, ED, CBI, Lalu Yadav News, Lalu Yadav, Rabri Devi News, Rabri Devi, तेजस्वी यादव, बीजेपी, तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना Latest News, Latest Hindi News, oneindia hindi, वन इंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी

#TejashwiYadav #ED #LandForJobScamCase

Videos similaires